CIA ALERT
26. April 2024
September 25, 20191min3720

Related Articles



ताप्ति वेली इन्टरनेशनल के इन्डॉर स्पोर्टस काम्प्लेक्स का उदघाटन गुजरात के मुख्यमंत्री रूपाणी करेगें

Share On :
Print Friendly, PDF & Email

सुरत के 23 उद्योगपतिओने ओलपाड के नरथाळ रोड पर जिस स्कुल कि स्थापना की थी वह ताप्ती वेली इन्टरनेशनल स्कुल अब एक बडा वटवृक्ष बन चूकी है. दि. 27 सप्टम्बर 2019 को इसी स्कुल के नवनिर्मित स्पोर्टस काम्प्लेक्स का उदघाटन गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजयजी रूपाणी के हाथो किया जाएगा.

इस उदघाटन समारोह के बारे में और जानकारी देते हुए संस्था के प्रमुख ट्रस्टी श्री प्रमोदजी चौधरी, उधोगपति श्री संजय सराउगी और अन्यो ने कहा की नवनिर्मित इन्डॉर स्टेडीयम इन्टरनेशनल स्टेन्डर्डस और ग्लोबल द्रष्टिकोण को परीप्रेक्ष्य में रखते हुए किया गया है. 10 करोड रू. कि लागत से निर्मित ताप्ती वेली इन्टरनेशनल स्कुल के मल्टीपर्पज स्पोर्टस काम्प्लेक्स में ऐसा नहीं है कि सिर्फ उसी स्कुल के छात्र खेल शकेगें, सुरत शहर के होनहार प्लेयर्स जिन्होने स्टेट लेवल, नेशनल लेवल पर कोइ भी गेम्स में सिद्धियां हांसिल कि होगी उन सभी के लिए ताप्ती वेली इन्टरनेशनल स्कुल का स्पोर्टस काम्प्लेक्स हंमेशा खुला रहेगा.

श्री प्रमोद चौधरीने जानकारी दी कि यहां सभी खेल, गेम्स चाहे वो इन्डॉर हो या आउटडॉर, ओपन ग्राउन्ड हो, हर खेल को शिखाने के लिए, तरीके से कैसे खेल शक्ते है यह बात छात्रो के लिए सुनिश्चित करने के लिए क्वालिफाइड कोचिस के इंतेजाम किए गए है.

कौन से खेलो के लिए तैयार किया गया इन्डॉर स्पोर्टस काम्पलेक्स

ताप्ति वेली इन्टरनेशनल स्कुल पर आज आयोजित पत्रकार परिषद में जानकारी दि गई थी कि नवनिर्मित स्पोर्टस काम्प्लेक्स में स्वीमींग, जिम्नेशियम, राइफल शूटिंग, डार्ट, बेडमिंग्टन, वॉलिबाल, स्कवोश, टेबल टैनिस, एरोबिक्स, योगा इत्यादि खेल खेले जाएंगे.

ताप्ति वेली इन्टरनेशनल स्कुल के विकास में योगदान देने वाले

जैसा कि पत्रकार परिषद में कहा गया कि सूरत के 23 उद्योगपतिओने डे बोर्डिंग, रेसिडेन्सीयल स्कुल कि मांग को पूरा करने के लिए ताप्ती वेली इन्टरनेशनल स्कुल की स्थापना की थी. सेन्ट्रल बार्ड फोर सेकन्डरी एजुकेशन से जुडी हूई ताप्ती वेली इन्टरनेशनल स्कुल के संचालनमां श्री प्रमोद चौधरी के साथ मेनेजमेन्ट में वाइस चेयरमेन श्री विनोदजी एफ. अगरवाल, सेक्रेटरी श्रीरसिकजी नरनारायण जालान, प्रिन्सिपाल श्री शिवाकुमार, बार्ड ओफ गवर्नन्स के श्री अनिलजी चौधरी, श्री बालुलालजी मित्तल, श्रीगजानंदजी अगरवाल, श्रीगौरी शंकर कोकरा, श्रीगोविंदप्रसाद जी. सराउगी, श्री जयप्रकाशजी अगरवाल, श्री जितेन्द्रकुमार आर्य, श्री माधवजी भगेरीया, श्री महेन्द्रजी चौधरी, श्री महेशजी भीमसरीया, श्री मुकेशजी के. कोकरा, श्री नरेशजी अगरवाल, श्री राजेश जी बी. पोद्दार, श्री राजीवजी. बी. चौधरी, श्रीराजकुमारजी अगरवाल, श्रीराकेश सराउगी, श्रीसंजयजी पौद्दार, श्री संजयजी सराउगी, श्री विद्याकरजी बंसल, श्रीविमलजी पौद्दार और श्री विनोदजी एच. अगरवालजी समाविष्ट है.

Share On :

આપના કે આપની સંસ્થાના કોઇપણ પ્રકારના સમાચાર, ઇવેન્ટ કવરેજ, ઇન્વિટેશન, બ્લોગ રાઇટિંગ વગેેરે માટે સંપર્ક કરો : 98253 44944
For any News, Event coverage, Reporting, Invitations etc, Please Feel Free to contact on : 98253 44944
आपके किसी भी प्रकार के न्युज, इवेन्ट कवरेज, इन्विटेशन्स आदि के लिए कृपया संपर्क करें : 98253 44944


You Can Find us on Google Play store too : Download Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share On :
Print Friendly, PDF & Email

Share On :