CIA ALERT

पार्किंग के मुद्दे पर पुलिस कमिशनर के साथ टेक्सटाइल व्यापारीओ कि बैठक फलदायी रही

Share On :
आज दिनांक 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे पुलिस कमिशनर सुरत शहर श्री सतीश शर्मा के साथ फोस्टा एवं मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों कि अहम बेठक हुईथी. यह मिटींग बहूत ही सुखद और फलदायी रही एैसा श्रीरंगनाथ सारड़ाने सी.आइ.ए. को बताया था.
पुलिस कमिशनर के साथ हूई बेठकमां लिए गए फैंसले के बारे में जानकारी देते हुए श्री रंगनाथ सारड़ाने बताया कि 1) फ़्री पार्किंग ( विज़िटर्स मालवाहक) के लिए एक घंटे कि अवधि के लिए दिया जाएगा. पार्किंग किए गए वाहन में उसी मार्केट के व्यापारी का माल होना जरूरी होगा ।
2) Pay and park के लिए अगर किसी मार्केट ने अलग से जगह ले रखी है तो उस जगह पर पार्किंग चार्ज वसूल कर सकते है ।
3) अगर कोई एक घंटे के बाद या अन्य मार्केट के माल को लेकर (जिसमें गुजरात हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन नहीं होता है) जोर-जबरदस्ती करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ।।
आज मिटिंग में मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रंगनाथ सारड़ा, जयलाल, दिनेश कटारिया, जगदीश गोयल, फूलचंद राठौड़, मनोहरसिंह, रामरतन वोहरा, भंवरलाल जांगीड़ व 451 मार्केट के सेक्रेटरी आदि मौजूद थे।
Share On :

આપના કે આપની સંસ્થાના કોઇપણ પ્રકારના સમાચાર, ઇવેન્ટ કવરેજ, ઇન્વિટેશન, બ્લોગ રાઇટિંગ વગેેરે માટે સંપર્ક કરો : 98253 44944
For any News, Event coverage, Reporting, Invitations etc, Please Feel Free to contact on : 98253 44944
आपके किसी भी प्रकार के न्युज, इवेन्ट कवरेज, इन्विटेशन्स आदि के लिए कृपया संपर्क करें : 98253 44944


You Can Find us on Google Play store too : Download Now

Share On :
Print Friendly, PDF & Email

Share On :